Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुहम्‍मदाबाद ब्लॉक परिसर में गंदे जल जमाव की समस्या को लेकर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

मुहम्‍मदाबाद ब्लॉक परिसर में गंदे जल जमाव की समस्या को लेकर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद विकास खंड कार्यालय मोहम्मदाबाद परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के ठीक सामने पूरे परिसर में घुटने भर  कीचड़ युक्त जल जमाव व गंदगी फैलने से बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रतिदिन आने वाले लोग एवं आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय के ठीक सामने लगे जल जमाव  एवं गंदगी की समस्या को तत्काल निदान करने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खंड विकास कार्यालय परिसर में सोमवार को कीचड़ में खड़े होकर प्रदर्शन किया। तथा विकास खंड के अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग प्रतिदिन इस कीचड़ भरे गंदे पानी व जल जमाव से होकर  अपने कार्यालय में आते जाते हैं लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस गंदे जल जमाव के तरफ नहीं जाता यहां तक कि हम लोगों की शौचालय  में भी गंदगी का अंबार  लगा हुआ है जिसमें महिलाओं को शौच आदि के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस गंदगी एवं जल जमाव के चलते संक्रामक बीमारी डेंगू मलेरिया आदि फैलने का भी खतरा हम लोगों के अंदर बना रहता है आए दिन इस कार्यालय पर हम लोगों का काम रहता है डर यह लगता है कि किसी दिन हम लोग डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों की चपेट में ना आ जाए । वहीं लोगों का कहना था कि नाम तो विकासखंड कार्यालय है जो अपने अंतर्गत आने वाले सभी गांव का विकास का जिम्मा लिए हुए हैं लेकिन मोहम्मदाबाद विकासखंड कार्यालय का हकीकत ही कुछ और है जहां चिराग तले अंधेरा है यहां की अधिकारी अपने कार्यालय परिषद की ही दुर्व्यवस्था को दूर नहीं कर पाते और  पूरे गांव का विकास करने का  जिम्माअपने सर लिए फिरते हैं। कई बार जिले से आए हुए अधिकारी इस परिषद की साफ सफाई को लेकर स्थानीय अधिकारियों को फटकार भी लगाया है लेकिन उनके चले जाने के बाद मामला जहां का तहां इस तरह पूर्वक बना रहता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद कमलेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी फंड नहीं आया है आने पर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …