ग़ाज़ीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने ग़ाज़ीपुर के 17 पीड़ित परिवारों को 27 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये हैं।इनमें एक छोटा बच्चा भी है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री और एमएलसी साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। आरी पहाड़पुर सितापट्टी के रामेश्वर सिंह को इलाज के लिए 1लाख 90 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, रामेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री और एमएलसी को दिल से आभार प्रकट किया है,, रामेश्वर सिंह ने बताया कि उनके इलाज कराने में उन्होंने बहुत से खेत, घर गाड़ी बेच दिए पेशे से वकील रहे रामेश्वर सिंह का एक पुत्र और एक पुत्री है,उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि या तो मैं इलाज करूँ या लड़की की शादी, कब खेत बेचना नहीं चाहता,शादी तो फिर बेच के ही करना पड़ेगा, इसी प्रकार पीथापुर की सरिता देवी को 100000 की, परमेश्वरपुर की बसंती देवी को 190000 की, बेवन्दा की रीना देवी को 150000 की,जसदेवपुर के अमित श्रीवास्तव को 120750 की,रजदेपुर गाजीपुर के श्याम सुंदर गुप्ता को 50000 की,मनिहारी के पवन कुमार सिंह को 250000 की, इशोपुर की माया देवी को 150000 की,बीकापुर के नरसिंह जी को 190000 की, उर्दू बाजार गाजीपुर के सुरेंद्र कुमार गुप्ता को 137500 की ,पटकनिया की पुष्पा देवी को 150000 की,शिशुआपार सादात के रमेश कुमार प्रजापति को 250000 की, कुर्था की ज्ञानति देवी को 250000 की ,रायपुर के सुमित कुमार सिंह को 120000 की ,पुरैना के प्रदुम्न को 180000 की,छोटे बच्चे आदित्य पाल को 70000 की,गुरैनी के हर्ष सिंह को 100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयास से 17 पीडि़त परिवारो को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला 27 लाख रूपये
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …