गाजीपुर। शाह फ़ैज़ विद्यालय के प्रांगण में शनिवार के दिन अध्यापक अध्यापिकाओं के लिए एक ट्रेनिंग सेशन किया गया जिसमें स्कूल क्वॉलिटी असेसमेंट एश्योरेंस पर विभिन्न तरह के सूत्र दिए गए। यह ट्रेनिंग सत्र सी.बी.एस.सी की पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर मोनिका कपूर के द्वारा किया गया।सबसे पहले विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने मोनिका कपूर को बुके देकर उनका स्वागत किया। उसके पश्चात विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र पुष्कर जी उपाध्याय व कक्षा 12 के छात्र आरव और शुभ्रा ने प्रार्थना गाया व कक्षा 7 के छात्र चित्रार्थ चेतन ने केसियो पर संगीत दिया।ट्रेनिंग सत्र में छात्र छात्राओं के विकास के लिए अध्यापकों को कई सारे सूत्र दिए गए।मोनिका कपूर जी ने नई शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने रुचि बनाए रखने के लिए शिक्षकों को ब्रेन स्टार्मिंग अभ्यास भी करवाया गया।इस ट्रेनिंग सत्र में कुल 64 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, को-ऑर्डिनेटर नेहा कुरेशी, प्राइमरी इंचार्ज चंदना श्रीवास्तव, प्री प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा, वरिष्ठ अध्यापक राजेश, रत्नेश शुक्ला, महबूब आलम, देवेंद्र प्रजापति, संतोष तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने धन्यवाद ज्ञापन से किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …