गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में को उ0नि0 रोहित राज मय हमराह के साथ मुखबिर की सूचना पर धरवार कला एक्सलेन पुल के पास से 01 नफर अभियुक्त अंकित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी- केराकत, सरौनी पूरब पट्टी थाना- केराकत जनपद- जौनपुर को 105 ग्राम हेराईन के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया। जिसकी बाजारी किमत 10 लाख रूपये है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्द मु0अ0सं0 224/2023 धारा 8/21 NDPS ACT थाना कासिमाबाद गाजीपुर पंजिकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नाम व पता- अंकित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी- केराकत, सरौनी पूरब पट्टी थाना- केराकत जनपद- जौनपुर।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
गाजीपुर। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी …