गाजीपुर। जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने जन्मभूमि मोहनपुरवां के सैकड़ो वर्ष से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया। सैकड़ो वर्षो से यह परंपरा चली आ रही है कि मोहनपुरवा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तीसरे दिन ठाकुर जी के डोली को पुरे गांव में भ्रमण कराया जाता है इसके बाद मगई नदी में स्नान कर पुन: भजन किर्तन करते हुए मंदिर मे ठाकुर जी को विराजमान कर दिया जाता है। शुक्रवार को मनोज सिन्हा श्री नगर से लाल बहादुर अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जिसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। गाजीपुर पहुंचने पर पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में गॉड आफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पैतृक गांव मोहनपुरवा पहुंचे और अपने पुत्र अभिनव सिन्हा, बड़े भाई अमिताभ सिन्हा, सुजीत सिन्हा, भतीजे महादेव सिन्हा, कन्हैया सिन्हा, अभिजित सिन्हा पुत्र वधु सहित घर के सभी सदस्य ठाकुर जी के डोली को कंधे पर उठाकर पुरे गांव में भ्रमण कराया। इसके बाद ठाकुर जी को मगई नदी में स्नान कराया। गांव के सभी छोटे-बड़े मंदीरो में भजन-किर्तन करते हुए पुन: ठाकुर जी को मंदिर में विराजमान कर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण कुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय, कार्तिक गुप्ता, अजीत सिंह, राकेश राय, विष्णु सिंह, अविनाश जायसवाल, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया परंपरा का निर्वहन, ठाकुर जी के डोली को कंधे पर उठाकर किया मोहनपुरवां गांव का भ्रमण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …