Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया I इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती तथा भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर  सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया I  विद्यालय के छात्रों ने अपने अध्यापकों को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया तथा अध्यापन का कार्य बहुत ही बखूबी संपन्न कराया I रोल मॉडल्स को जज करने के लिए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार तथा एग्जामिनेशन हेड  अक्षयवर उपाध्याय ने अपने निर्णय उनकी प्रस्तुति के आधार पर लिए जिसमें निकहत  जमाल कक्षा 10 की डॉ प्रीति सिंह निदेशक सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की रोल में प्रथम स्थान प्राप्त की, कीर्ति जायसवाल कक्षा 10 ने शिवानी कुमारी (शिक्षिका) की रोल में द्वितीय स्थान तथा जागृति तिवारी कक्षा 10 ने भोली त्रिपाठी (शिक्षिका) के रोल में तृतीय स्थान प्राप्त कीI इस अवसर पर छात्रों ने अपनी अपनी कक्षा में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी  ने प्रत्येक कक्षा में केक काटकर तथा विद्यार्थियों को एवं उनके कक्षा अध्यापकों  को धन्यवाद देते हुए कहां की शिक्षा के मंदिर में शिक्षक दिवस सबसे बड़ा त्यौहार है I यह हर विद्यार्थी के लिए एक अनमोल अवसर है गुरु और शिष्य के संबंधों को समझने का और उसे महसूस करने का I उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अगर चंद्रयान-3 चंद्रमा पर पहुंचता है तो उसके पीछे शिक्षक का ही हाथ होता है, अगर कोई एस्ट्रोनॉट स्पेसक्राफ्ट उड़ता है तो उसके पीछे भी शिक्षक का ही मजबूत हाथ होता है यहां तक कि अगर एक सिपाही अपने प्राणों की आहुति बॉर्डर पर  देता है तो उसके अंदर भी देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम एवं बलिदान देने की जज्बा शिक्षक द्वारा ही कूट-कूट कर भरी होती है I   कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य जी द्वारा आवेश कुमार, शिवांगी सिंह, प्रकाश सिंह, अमित सिंह, अक्ष्यवार उपाध्याय, शिवानी कुमारी, भोली त्रिपाठी, अवनीश राय, श्रेया सिंह, श्वेता पांडे, जानकी गुप्ता, हेगा, पेड़ो, श्वेता सिंह, ऋतंभरा,इन्दू कल दुबे, सूर्य उपाध्याय, विष्णु दत्त, गुरुचरण, विशेश्वर तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी , नीतीश कुमार, निशा यादव, अंकिता निषाद, अजीत सिंह आदि अध्यापकों को सम्मानित करके किया गया I इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी  शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया , जिसमें शिक्षकों को वृक्षारोपण हेतु पौधों का वितरण किया गया I इस अवसर पर विद्यालय तथा मैनेजमेंट के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे I

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …