Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम- मुक्तेश्वर प्रसाद

सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम- मुक्तेश्वर प्रसाद

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर 5680/81 के तत्वावधान में शिक्षक दिवस की पुर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह कासिमाबाद तहसील अन्तर्गत खजूर गांव  के गुड्डू श्रीवास्तव के आवास पर और शहर मुख्यालय पर गौतम बुद्ध कालोनी में जनता जनार्दन इंटर कालेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित हुआ। इस शिक्षक सम्मान समारोह में खजूर गांव में जनता आदर्श इंटर कालेज गंगौली‌ के पूर्व प्रवक्ता त्रिलोकी लाल श्रीवास्तव को और गौतमबुद्ध कालोनी में होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के पुर्व प्राचार्य डॉ एस पी लाल,राजकीय पालीटेक्निक कालेज के पूर्व प्रवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव और डीएबी इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता प्रेम कुमार श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर और अंगम् वस्त्रम् तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश मे गुरु जनों के सम्मान की पुरातन परम्परा रही है। हमारे देश में गुरुजनों को परमात्मा से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक‌ मोमबत्ती की तरह स्वयं को गलाकर पूरी दुनिया को रौशन करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का अगुवा होता है और वह  देश के नवनिर्माण और सभ्य समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। वह हमारे भविष्य को आकार देने के साथ साथ श्रेष्ठ से श्रेष्ठ करने की प्रेरणा देता है। महासभा के संरक्षक हरिश्चंद्र गौड़ ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में उसकी कामयाबी के पीछे माता पिता के साथ साथ शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक अपने शिष्य को आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर उनके दिखायें मार्ग पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिश्चंद्र गौड़, विपिन बिहारी वर्मा,रमेश चंद्र श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर,केशव‌ श्रीवास्तव ,अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव,चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,सत्य‌प्रकाश श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विपुल सिन्हा,स्वामी अनिल श्रीवास्तव,नित्यानंद श्रीवास्तव, गुड्डू लाल,हरिओम सहाय, प्रेमचंद सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव,विवेकानंद श्रीवास्तव, दुर्गेश लाल श्रीवास्तव एड.बृजेश कुमार श्रीवास्तव,यश श्रीवास्तव, शुभम् श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,मितेश‌कुमार श्रीवास्तव,प्रांजल शेखर, मोहनलाल श्रीवास्तव,संजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।इस समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया। समारोह के अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …