Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शाण्डिल्य, भूतपूर्व सीईओ विवेक पांडेय सहित आधा दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज

पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तक रामबाबू शाण्डिल्य, भूतपूर्व सीईओ विवेक पांडेय सहित आधा दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के बैंक के भूतपूर्व प्रवर्तक राम बाबू शाण्डिल्य, भूतपूर्व सीईओ विवेक पांडेय, प्रबंध कमेटी, लेखा परीक्षक मेसर्स विजय के. शर्मा एंड कंपनी, बैंक प्रोपाइटर और संबंधित पार्टी और फर्म के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। शहर कोतवाल ने पूर्वांचल न्‍यूज डॉट काम को बताया कि इन लोगो के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी एक्‍ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अपराधियो को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस बैंक की जनपद में छह शाखाएं हैं। यहां 30 हजार ग्राहकों का 40 करोड़ से अधिक रुपया फंसा हुआ है। ऐसे में बैंक के ग्राहक अपने पैसे को लेकर परेशान हैं। वे कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। हालांकि पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रिगुलेशन एक्ट 1949 की धारा-35ए एवं सहपठित धारा-56 के तहत पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक के सभी शाखाओं पर सभी प्रकार के जमा एवं निकासी पर रोक लगा दी गई है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया आह्वान

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने …