Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल: राखी मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल: राखी मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने हाउस वाइस, रूप से भाग लिया । इस कार्यक्रम में रेड हाउस ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल की।राखी बनाने की प्रतियोगिता में जहां बच्चों ने एक दूसरे के कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। वही इस कड़ी में राखी बांधकर बच्चों ने स्कूल  की बहनों का हर पल सभी परिस्थितियों में साथ निभाने का संकल्प दोहराया और स्कूल परिसर में स्थित पेड़ पौधो को राखी बांधकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिऐ। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य महेश कुमार मिश्रा ने बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया साथ ही ही अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को इस तरह आयोजन के लिए धन्यवाद दिया । लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक श्री अजय कुमार यादव ने कहा कि यह पर्व सिर्फ भाई और बहन के अमर प्रेम का ही प्रतीक नहीं हैं , बल्कि हमें प्रकृति से भी जोड़ता है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने बड़ी खूबसूरती के साथ अध्यापकों की मौजूदगी में राखिया तैयार की। उन्होंने कहा कि इस तरह कि गतिविधियों से बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ जुड़े रहते है। कार्यक्रम के सफल संचालन में  विमल कुशवाहा, गोपाल सेन, रवि कुशवाहा, सूर्य प्रकाश , अंकित, राजकुमार, मनोज , रीमा आदि शिक्षकों का योगदान रहा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …