Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सॉफ़्ट स्किल से स्वरोजगार सिखाएगा स्वावलंबी भारत अभियान

सॉफ़्ट स्किल से स्वरोजगार सिखाएगा स्वावलंबी भारत अभियान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “स्वावलंबी भारत अभियान” की रूपरेखा तय करते हुए आज मंगलवार को मध्यान्ह में माधव सरस्वती विद्या मंदिर, प्रकाश नगर में भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए युवाओं के बीच उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता अजय आनन्द जी, जिला सह-समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान, गाजीपुर, व्यास मुनि राय, सदस्य, प्रान्तीय कार्यकारिणी, स्वदेशी जागरण मंच, अंकेश शुभम पाण्डेय, विद्यार्थी प्रमुख, काशी प्रांत, स्वावलंबी भारत अभियान, प्राचार्य संजीव चतुर्वेदी जी, स्वयंसेवक अनिल राय एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अतिथि परिचय प्राचार्य संजीव चतुर्वेदी जी ने तथा विषय प्रवेश अंकेश शुभम पांडेय जी ने कराया। जिला सह-समन्वयक अजय आनन्द जी ने मुख्य विषय “स्वावलंबी भारत अभियान ” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके क्रियान्वयन की रूपरेखा खींची एवं संगठन की इस कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता से सभी को अवगत कराया। मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजय आनन्द जी ने ही सभी युवाओं से संवाद किया एवं यह बताया कि अभियान को कैसे गति प्रदान करें। उन्होंने रोज़गार और स्वावलंबन के क्षेत्र में भविष्य और उभरती सम्भावनाओं को युवाओं के बीच रखा। उन्होंने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि “संघ, शासन, संगठन सभी आपकी मदद करने को तत्पर हैं एवं इस विषय से सम्बन्धित किसी भी चुनौती को सभी मिलकर हल करने के लिए प्रस्तुत हैं। हम आज के कार्यक्रम के बाद भी आपसे सम्पर्क में रहेंगे एवं आपको किसी भी स्तर पर हम अकेला नहीं छोड़ेंगे। यह कार्यक्रम तब सफल माना जाएगा, जब न कि सिर्फ आप बल्कि आपके ही माध्यम से आपके गाँव-घर और समाज के लोग भी स्वावलम्बी भारत अभियान से जुड़कर इसका लाभ उठाएं। मुझे विश्वास है कि आप सब के माध्यम से यह अभियान घर-घर पहुंचेगा। समृद्ध भारत के लिए समृद्ध गाज़ीपुर का होना बेहद ज़रूरी है।” व्यासमुनि राय जी ने भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं से किस प्रकार खुद को स्वावलंबी बनाया जाए, इस पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि “बच्चे पढ़ते ज़रूर हैं, पर सही गाइडेंस की वजह से कई बार जीवन में अपनी वास्तविक क्षमता से बेहद कम ही हासिल कर पाते हैं। यह सुनहरा अवसर है, कि बदलते समय के साथ हम अलनी सोच में बदलाव करें और नौकरी करने वाला बनने की बजाय नौकरी देने वाला बनने का प्रयास करें।” प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि “हमें विश्वास है, कि आपके नेतृत्व में हमारा विद्यालय न कि सिर्फ़ अच्छी शिक्षा, बल्कि इस क्षेत्र में तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वावलंबन का भी केन्द्र बनेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …