गाजीपुर। गोराबाजार स्थित आनंद भवन में हर वर्ष के भाती के पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्रीरामचरित अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रविवार से प्रारंभ रामायण पाठ का सोमवार दोपहर विशेष पूजन अर्चना के साथ समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह,एडीएम अरुण सिंह, एसडीएम सदर प्रखर उत्तम एवं भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह महामंत्री प्रविड सिंह और सभी पदाधिकारीगड़, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। भाजपा नेता आनन्द कुमार सिंह और आदित्य सिंह ने बताया कि आनंद भवन में प्रतिवर्ष पवित्र श्रावण मास में संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है जिसमें हर समाज से जुड़े हुए लोगों को आगमन और स्नेह मिलता है और आनन्द भवन सदैव सेवा भाव से लगा रहता है और सदैव करता रहेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / आनन्द भवन में हुआ श्रीरामचरित अखंड रामायण पाठ का आयोजन, एसपी-एडीएम ने किया वृक्षारोपण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …