गाजीपुर। बसपा की पदाधिकारियो की बैठक मोहनपुरवां स्थित कार्यालय में हुई, जिसके मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल के रामचंद्र गौतम जी थे। मुख्य अतिथि मे जिला एवं विधानसभा के साथ-साथ सेक्टर अध्यक्षो को पार्टी के हाइकमान का निर्देश बताया और कहा कि बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आज सभी लोग संकल्प लें और आज से ही गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत बनायें। इस अवसर पर वाराणसी के सेक्टर प्रभारी बुझारत राजभर, परवेज खां, जयहिंद राम, आदित्य कुशवाहा, रामसोच राजभर, मनोज कुमार विद्रोही, श्यामदेव भारती, रामप्रकाश गुड्डू, सुभाष चौहान, तौफिक खां, प्रमोद प्रभाकर आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …