गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज शनिवार को जनपद के सभी मंडलों में “मतदाता चेतना महाभियान” मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। गाजीपुर सदर पश्चिमी मंडल की कार्यशाला बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन महाराजगंज में आयोजित हुई। जिसको संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे मजबूत तथा उपयोगी अधिकार है । जिसके माध्यम से देश की संवैधानिक व्यवस्था में आम आदमी की स्पष्ट भागीदारी निहित सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिक जो 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के हैं, उनकी जाति या शिक्षा, धर्म, रंग, प्रजाति और आर्थिक परिस्थितियों के विभिन्नता के बावजूद उन्हें वोट देने का समान अधिकार प्राप्त है । जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि जिले के सभी बुथों पर निवास करने वाले नागरिकों का शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल हो। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि शुद्ध और संतुलित मतदाता सूची कुशल और नैतिक प्रतिनिधि के निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त करता है। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल राय तथा संचालन महामंत्री रामजी बलवंत ने किया। कार्यशाला को विधानसभा प्रभारी रामनरेश कुशवाहा, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, मुरली कुशवाहा,मनोज बिंद,विनोद राय, काशी चौहान, अनुराग प्रजापति, पंकज विश्वकर्मा, दीपक सिंह, अनिल जायसवाल,विनय प्रकाश, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे। देवकली मंडल की कार्यशाला रमाशंकर बाल गोपाल महाविद्यालय देवकली, मऊपारा पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी कि अध्यक्षता में हुई। जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह थे। संचालन महामंत्री अखिलेश कुशवाहा ने किया।इस अवसर पर कमलेश पांडेय, सूर्यदेव राय, हरिहर पांडेय आदि उपस्थित रहे। विधानसभा जंगीपुर के बिरनो मंडल की वोटर चेतना अभियान कार्यशाला राम जानकी मंदिर जंगीपुर पर संपन्न हुई । जिसके अतिथि मंडल प्रभारी नरेंद्र सिंह रहे । कार्यशाला में विधानसभा प्रभारी अजय उपाध्याय ने और नरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हर बुथ से मृतक, शादी शुदा बच्चियों और परदेश में स्थापित वोटों को कटवाना और 18 बर्ष पूर्ण हुए बालक बालिकाओं एवं नवविवाहित बहुओं के वोटों को बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अंकित कराने का कार्य करें। कार्यशाला में संकठा मिश्रा, रामलाल सिंह,अमित तिवारी, प्रमोद सिंह व मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर व संचालन विनोद गुप्ता ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …