गाजीपुर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने हेतु संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन करती रहती है, उसी कड़ी में आज 26.08.2023 गाजीपुर जनपद में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के दिशा निर्देश में राम भवन सिंह यादव, उप कमांडेंट नेतृत्व मे एवं निरीक्षक आर. बी. गौतम एवम आपदा विशेषज्ञ , 35 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला गाजीपुर एवं अन्य सभी हितधारकों के साथ भूकंप आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। संयुक्त मॉक अभ्यास के दौरान भूकंप आपदा पर एक परिदृश्य को तैयार किया गया था, जिसमे सेन्ट मैरी कान्वेंट स्कूल तडबनवा गाजीपुर के भवन का एक हिस्सा भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया था एवं 10 विद्यार्थियों के स्कूल भवन के अंदर फसे होने का प्रदर्शन किया गया। तदनुसार, स्कूल प्रधानाचार्य – सिस्टर जमिला द्वारा ई.ओ.सी. (इमर्जेंसी आपरेशन सेन्टर) को घटना के बारे में सूचित किया गया। जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुँच कर ऑपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए तथा स्थानीय प्रशासन से घटना की सम्पूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तथा अपने विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू इक्यूपमेन्टस का इस्तेमाल करते हुए राहत एवं बचाव ऑपरेशन शुरू कर दिया। बचाव दल द्वारा होरिजेन्टल अप्रोच बनाकर आर.सी.सी. की दीवाल, लोहे के दरवाजे, लकड़ी के दरवाजे तथा लोहे की खिड़की को काटकर संकीर्ण और तंग रास्ते से होकर, विभिन्न प्रकार के उपकरणों की मदद से बचावकर्मियों द्वारा जीवन रक्षक कौशल का प्रदर्शन करते हुये स्कूल भवन के अन्दर फंसे सभी पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाला गाया। एनडीआरएफ टीम द्वारा सभी पीड़ितों को अस्पताल पूर्व उपचार देने के बाद स्वास्थय विभाग के एम्बुलेन्ल से अस्पताल में भर्ती कराया गया।यह पूरा मॉक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था। मॉक अभ्यास का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच में समन्वय बनाना, उपचारात्मक उपाय करना, संसाधनों की दक्षता का जांच करना एवं भूकंप आपदा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में राहत बचाव कार्यवाही को परखना है, जिससे कि भूकंप आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए मानव जीवन को बचाया जा सके। इस मॉक अभ्यास को उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार, सीएमओ व अन्य विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजुदगी में आयोजित किया गया। अभ्यास में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गाजीपुर, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवा, एनवाईके, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, मीडियाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की जिला प्रशासन एवं अन्य हितधारकों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।
Home / ग़ाज़ीपुर / सेंट मैरी स्कूल गाजीपुर में भूकंप आपदा पर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …