Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आरएस कान्वेंट स्कूल बाराचंवर में मेहदी प्रतियोगिता सम्पन्न

आरएस कान्वेंट स्कूल बाराचंवर में मेहदी प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड द्बारा(10+2) की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के प्रागण मे गुरूवार के दिन कक्षा 5वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का मेहदी प्रतियोगिता हुआ।जिसमे सभी छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने अपने हाथो पर एक से बढ़ एक कलाकृतियों को उकेरा जो देखते बन रहा था।मेहदी प्रतियोगिता मे कक्षा 5वीं की छात्रा सलोनी चौहान प्रथम,साक्षी गुप्ता द्बितीय,सुगन्धा तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 6वीं पुजा कुमारी प्रथम,ज्योति बिन्द द्बितीय,समरिधी राय तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 7वीं अंशु राजभर,प्रथम,निधि यादव द्बितीय,नितु चौहान तृतीय रही।कक्षा 8वीं से प्रज्ञा तिवारी प्रथम,आयशा सिद्दीकी द्बितीय,प्रियांशी यादव तृतीय रही।कक्षा9वीं से स्नेहा चौहान,प्रथम,अंशू यादव द्बितीय,हर्षिता यादव तृतीय रही।कक्षा10वीं से नन्दनी कुशबाहा प्रथम,अनुष्का राय द्बितीय,सितुमा खां तृतीय रही।कक्षा 11वीं और 12वीं से सिन्धू विश्वकर्मा प्रथम,प्रियंका यादव द्बितीय,काजल तिवारी तृतीय रही।निर्णायक मण्डल मे वरिष्ठ शिक्षिका सुमन सिंह कुशबाहा,अम्बिका सिंह,सिम्पल राय रही।इस दौरान स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने कहा की छात्राओं मे प्रतियोगिता कराने से उनके अन्दर छिपी प्रतिभा बाहर आती है तथा आपस मे प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।इस दौरान प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल,क्वार्डिनेटर अरून शर्मा सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सनबीम स्कूल गाजीपुर में प्रोत्साहन सम्पन्न

गाजीपुर। सनबीम गाजीपुर के प्रांगण में गुरूवार को सत्र 2024-25 के प्रतिभाशाली छात्रों को उनके …