गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में सरजू पांडे पार्क में आयोजित धरने में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उनकी मांगों के पक्ष में अपना समर्थन दिया। उन्होंने गोंड समाज के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए तथा गोंड समाज की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से उच्चतम न्यायालय के निर्णय का अनुपालन करते हुए गोंड समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया । उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार से समाज का हर वर्ग दुखी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलितों एवं पिछड़ों के हक पर लगातार डाका डाल रही है। इस सरकार को पिछड़ों और दलितों के हक हकूक एवं उनकी बुनियादी जरूरतों से कुछ भी लेना-देना नहीं है । यह सरकार केवल और केवल पूंजीपतियों और अपनी तिजोरी भरने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि गरीब मंहगाई की आग मे झुलस रहा है और सरकार देशाटन कर रही है। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव जी के साथ पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, राजेंद्र यादव, रमेश यादव, राजेश गौड़, रामनिवास गोड़, अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।
Home / ग़ाज़ीपुर / गोंड समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करें सरकार- सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …