ग़ाज़ीपुर। 21 अगस्त दिन सोमवार को कारगिल में शहीद जनपद के जांबाज वीर सपूत रामदुलार यादव का 24 वीं जयंती ग्राम करनपुरा(पडैनिया) में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गांव के गौरव वीर नौजवान अमर शहीद रामदुलार यादव की कारगिल युद्व की स्मृतियों को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने अमर शहीद वीर जवान की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण किया। वीर जवान को क्षेत्र का गौरव बताया जिन्होंने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। विधायक ने शहीद परिवार और गांव से अपने परिवार से नज़दीकियों का ज़िक्र भी अपने संबोधन में किया और बताया कि इस गांव के विकास के लिये मैं सदैव तत्पर रहूंगा। विधायक ने बताया कि मैंने अपने वादे के मुताबिक शहीद गांव के सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर आज सम्मानित ग्राम वासियों को लोकार्पण कर दिया है और आगे जो भी कार्य गांव वासियों के द्वारा ज़रूरत महसूस की जाएगी मैं उसके लिये सैदव तत्पर रहूंगा।मशहूर गायक विजय लाल यादव ने अपने गायकी से अमर शहीद के देश के लिए दिये योगदान को यादकर जनता में ख़ूब सुर्खियां बटोरीं।इस मौके पर चंदा यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) अम्बिका यादव, रामअवतार शर्मा, जवाहिर यादव, रामनगीना यादव, शिवशंकर यादव,रामसूरत पहलवान, लक्ष्मण यादव(पूर्व प्रधान) प्रमोद यादव, छात्र नेता शैलेश यादव, ऐलेश यादव और परिवारिक जन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ने और अध्यक्षता केशवपुर के ग्राम प्रधान दुर्गा यादव ने किया। सुरेन्द्र यादव (मास्टर साहब) ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।