Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वाहन पर पीजी कालेज भुड़कुड़ा के प्राध्‍यापको ने किया हड़ताल का समर्थन

महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वाहन पर पीजी कालेज भुड़कुड़ा के प्राध्‍यापको ने किया हड़ताल का समर्थन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राध्यापक गण अपनी प्रमुख मांगों पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग के साथ ही  सरकार द्वारा प्राध्यापक गण की बायोमेट्रिक उपस्थिति सम्बन्धी आदेश के विरोध में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण ने हड़ताल का समर्थन करते हुए काली पट्टी बाँध कर पठन पाठन का कार्य किया!! साथ ही महाविद्यालय के गेट पर एकजुट खड़े होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया  ! नारेबाजी और बिरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रो रमेश कुमार, प्रो शिवानन्द पांडेय, प्रो संजय कुमार, डा राजेश केशरी, डा सन्तोष मिश्रा, डा प्रदीप राय, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, प्रो सत्य प्रकाश सिंह,प्रो प्रकाश चन्द्र पटेल, डा धनन्जय उपाध्याय, डा विजय कन्नौजिया, डा सौरभ मौर्या, डा धर्मेन्द्र मौर्या, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा सन्ध्या गुप्ता,डा सुनील सिंह ,डा विनय कुमार आदि सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण शामिल रहे  !!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार श्रमिक को मारी टक्कर, मौत

गाजीपुर। अनियंत्रित स्‍कार्पियो ने कठवा मोड़ के पास बाइक सवार श्रमिक को रविवार की सुबह …