गाजीपुर। औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि आई फ्लू के संक्रमण पर इलाज में उपयोग होने वाली औषधियों की उपलब्धता हेतु जनपद गाजीपुर के सी एण्ड/सीएफ ए/डिस्ट्रीब्यूटर्स/डीलर्स/स्टाकिस्ट्स/रिटेलर्स से सम्पर्क स्थापित कर फुटकर औषधि विक्रेताओं को आई फ्लू के इलाज में उपयोग होने वाली औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा सभी फुटकर औषधि विक्रेताओं/नर्सिंग होम स्थित औषधि विक्रेताओं को यह निर्देश दिये जाते है कि मरीजों की सुविधा हेतु दवा की उपलब्धता के सम्बन्ध में सूचना अपने विक्रय प्रतितष्ठानों पर सूचना पट के रूप में चस्पा करें साथ ही साथ आपको यह भी निर्देशित किया जाता है कि आई फ्लू की औषधियों की उपलब्धता के सम्बन्ध में सूचना विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों की सहायता से जनमानस तक पहुॅचाया जा रहा है तथा किसी भी मरीज को प्रिस्किप्शन के आधार पर आई फ्लू की दवा की उपलब्धता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें।
Home / ग़ाज़ीपुर / आई फ्लू के इलाज में उपयोग होने वाली औषधियो को हमेशा मेडिकल स्टोर में रखें- औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्य
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …