Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर में धूमधाम के साथ मना 77वां स्वतंत्रता दिवस

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर में धूमधाम के साथ मना 77वां स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। शम्‍मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर में धूमधाम के साथ 77वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के परिसर में निदेशक डा. शादाब सिद्दीकी ने ध्‍वजारोहण किया और कहा कि अंग्रेजो से सैकड़ों वर्ष के लड़ाई और लाखों शहीदों के कुर्बानी के बाद हमे यह आजादी मिली है। इस आजादी को कायम रखना देश के हर नागरिकों का कर्तव्‍य है। इस अवसर पर आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के निदेशक डा. मोहसीन, साकीब सिद्दीकी, प्रिंसिपल, छात्र-छात्राएं और चिकित्‍सक व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एसए नैय्यर ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …