Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया देशभक्ति गीत व नृत्य

सनबीम स्कूल गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया देशभक्ति गीत व नृत्य

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के0पी0सिंह, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, डायरेक्टर प्रवीण सिंह व विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी तथा व समस्त अध्यापकगण विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों द्वारा ड्रम बीट पर अतिथि का स्वागत किया गया। इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान द्वारा सारा वातावरण  गूँज उठा। इसके बाद छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर वहां उपस्थित सभी का मन मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन तथा समारोह के मुख्य अतिथि के0पी0 सिंह जी ने अपने विचारपूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, अपितु यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह जी ने अपने भावपूर्ण भाषण से वहाॅ उपस्थित जनसमूह का मन भाव विभोर हो गया। उन्होने यह कहा कि हमारा देश आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है। इस साल भारत की आजादी को 76 वर्ष पूरे हो गए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने अपने संदेश मे यह कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिको ने पिछले महिने 14 जुलाई दिन शुक्रवार को चन्द्रयान-3 को लांच किया जो भारत के इतिहास में नया किर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार  हमारा देश उन्नति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है वो दिन दूर नही जब भारतवर्ष को एक महाशक्ति के नाम से जाना जायेगा। उन्होनें अपने सन्देश में अपने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निरंतर याद रखने का संकल्प दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे हम युवा देश के प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।अंत में कार्यक्रम का समापन सारे जहां से अच्छा गीत से सम्पन्न हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …