Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज में मेरी माटी, मेरा देश के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

गोपीनाथ पीजी कालेज में मेरी माटी, मेरा देश के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देवली स्थित गोपीनाथ पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालते हुए लोगों को जागरूक किया गया महाविद्यालय परिसर से कालेज संरक्षक श्री राकेश तिवारी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कालेज परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई, कॉलेज परिसर पहुंच कर छात्र-छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश की शपथ ली मुख्य अतिथि देवली ग्राम प्रधान हीरा मणि चौहान ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है हमें गर्व है कि देश भक्ति के भाव के साथ हम इस पर्व के सभा की बन रहे हैं प्रबंधक श्री शिवम त्रिपाठी ने कहा कि देश की स्मृति विरासत पर हमें गर्व है इस के उत्थान के लिए हमेशा हम सब कार्य करते रहे देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हमें हमें अपने कर्तव्यों का एहसास होगा हमें देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों का एहसास होगा हमें स्वतंत्रता के मूल्य का एहसास होगा इसलिए हर देशवासी के इन प्रयासों में शामिल होना चाहिए इस अवसर पर कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डाक्टर गिरीश चंद, उपप्राचार्य डॉक्टर अंजना तिवारी, डॉक्टर ऋषिकेश तिवारी, डॉ अनिल राव, प्रतिमा पांडेय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली समेत समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

13 जून को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन …