Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सर्किल रेट की सूची तैयार, 16 अगस्त तक दें सकते हैं आपत्ति- डीएम गाजीपुर

सर्किल रेट की सूची तैयार, 16 अगस्त तक दें सकते हैं आपत्ति- डीएम गाजीपुर

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया है कि उ0 प्र0 सम्पत्ति का मूल्यांकन नियमावली-2013 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद गाजीपुर में उप निबन्धक कार्यालयों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कृषक/अकृषक/भूखण्ड/भवनों तथा व्यवसायिक सम्पत्तियों के मूल्यांकन एवं स्टाम्प शुल्क की अदायगी हेतु सर्किल दर अगस्त, 2023 में प्रभावी होनी है। जनपद के सभी उप निबन्धक कार्यालयों हेतु अन्तिम मूल्यांकन सूची तैयार कर ली गयी है, जो सर्वसाधारण के निरीक्षणार्थ जनपद के समस्त उप निबन्धक कार्यालयों में सम्बन्धित तहसील का तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं सहायक महानिरीक्षक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया जा सकता है । उन्होने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि किसी को भी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में कोई भी आपत्ति/सुझाव प्रस्तुत किया जाना हो तो अपनी आपत्ति/सुझाव दिनांक 16.08.2023 की सायं 05.00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से सम्बन्धित उप निबन्धक, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। उपरोक्त कार्यालायों में प्राप्त समस्त आपत्तियों/सुझावों का निस्तारण अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 17.08.2023 को कलेक्ट्रेट सभागार जनपद गाजीपुर में किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …