गाजीपुर। अपैक्स काउंसिल यूपीसीए के सदस्य संजीव कुमार सिंह बंटी ने बताया कि यूपी-20 क्रिकेट लीग मैच में गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, सहित पूर्वांचल के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडि़यों का लाखों में नीलामी होगी। यूपी-20 लीग मैच उत्तर प्रदेश के क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा जिसका पूरा श्रेय बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का है। राजीव शुक्ला जी ने विगत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में क्रिकेट खेल के विकास के लिए सतत् प्रयास किया है, अब उनका पूरा ध्यान पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाडि़यों पर है। वह पूर्वांचल के खिलाडि़यों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर लाना चाहते हैं। जिसके लिए पूर्वांचल में लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताएं और ट्रायल मैच हो रहे हैं। संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यूपीसीएल का नाम अब यूपी-20 हो गया है। यूपी-20 में वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, मेरठ सहित छह टीमें भाग लेंगी। इन प्रतियोगिताओं में जितने भी खिलाड़ी होंगे उसमे से 25 प्रतिशत खिलाड़ी गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के खिलाडी होंगे। इन खिलाडि़यों का चयन ट्रायल मैच के माध्यम से होगा। गाजीपुर मंडल के पांच खिलाड़ी कानपुर ट्रायल के लिए गये हैं। उन्होने बताया कि बीसीसीआई उपाध्यक्षा राजीव शुक्ला के प्रयास से बनारस में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।
Home / खेल / यूपी-20 क्रिकेट लीग मैच में गाजीपुर, बलिया, मऊ सहित पूर्वांचल के क्रिकेटरों की होगी लाखों में नीलामी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …