Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी ने सर्पदंश सुरक्षा एवं बचाव के बारे में दी जानकारी

मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी ने सर्पदंश सुरक्षा एवं बचाव के बारे में दी जानकारी

गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपदवासियो से अपील किया है कि सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत साफ के काटने से क्या करें क्या ना करे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्तियों को सांप से दूर हो जाये और घबराये नहीं, जिस जगह पर सर्पदंश है, वहां से सभी प्रकार के आभूषण जैसे-घड़ी, अंगूठी आदि को निकाल दें, सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रहने के लिए कहें, सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को तुरन्त नजदीकी अस्पताल लेकर जायें, पीड़ित व्यक्ति का सिर ऊंचा करके लिटाये या बैठायें, घाव को तुरन्त गर्म पानी या साबुन से साफ करें, सांप के रंग और आकार को देखने और याद रखने की कोशिश करें, काटे हुए अंग को पट्टी या सूती कपड़े से बांध दें, सर्पदंश को साफ व सूखे कपड़े से ढ़क दें, सांप द्वारा काटे जाने पर यह बिल्कुल न करें, सर्पदंश वाले भाग में डोरी या रस्सी न बांधे, सर्पदंश की जगह पर किसी धारदार वस्तु से काटकर, दबाकर चूसकर जहर को निकालने का प्रयास नकरें, सांप काटने की स्थिति में सांप को पकड़ने की कोशिश बिल्कुल न करें यह खतरनाक हो सकता है, सांप कांटने पर पीड़ित व्यक्ति का पारम्परिक इलाज करके समय की बर्बादी न करें, क्योंकि यह विश्वसनीय नही होता है, सांप द्वारा शरीर के काटे गये अंग को न मोड़े एवं काटे गये स्थान पर बर्फ का प्रयोग न करें। उन्होने सर्पदंश से बचाव के निम्नलिखित उपाय किये जाने हेतु अपील किया है मलबे या अन्य वस्तुओं के नीचे सांप हो सकते है, सतर्क रहें, सर्पदंश को रोकने के लिए उपयुक्त जूते और कपड़े पहने, सांप के मृत होने की स्थिति में भी सांप को हाथ न लगायें, घर से बाहर रात्रि भ्रमण के दौरान सदैव टार्च/लालटेन का प्रयोग करें, ऊंची जमीन पर जाने के लिए पानी में तैरते समय सांपो से सावधान रहें, सांप को अपने आस-पास देखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटें, सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें, अपने घर में सांप होने की स्थिति में तुरंत अपने कम्यूनिटी सेन्टर में पशु नियंत्रण के नंबर पर कॉल करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: रेप का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत …