गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर जनपद के ग्रामीण अंचलो मे बेहत्तर स्वास्थय सेवा घर- घर उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस फाउन्डेशन के सहयोग से पांच वर्ष पूर्व स्वचलित स्वास्थय कॆंप की शुरुआत किया था।स्वचलित स्वास्थय कॆंप भाजपा नेता व समाजसेवी कार्यकर्ता सनाउल्लाह शन्ने के प्रयास से आज भितरी पहुंचा।सचल दल मे शामिल डा० लल्लन पाण्डेय,कोर्डिनेटर शशिभूषण,मिथिलेश शुक्ला,नर्स मधू देवी ने निः शुल्क जांच के बाद 174 मरीजों को निः शुल्क दवा वितरित किया , जिसमे अधिकांश मरीज आई फ्लू से संक्रमित थे।इसके अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार, खुजली आदि रोगों की दवा के साथ बीपी,सूगर,टीबी आदि रोगों की जांच की गयी। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान सफदर अली बाबर, भूट्टू , कमाल, शेरु, शहाबुदीन, शीबू, मन्ने अहमद,शहनवाज,अब्दुल हमीद,शॊकत अली,अमीन अंसारी आदि लोग मॊजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …