गाजीपुर। रोमाँचक मुकाबलों के बीच बच्चों ने दिखाई प्रतिभा रायपुर, बहरियाबाद, स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्लास ३ से लेकर ८ तक के छात्र – छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया। क्लास ३ से ५ तक के समूह में कलाम की टीम प्रथम , भाभा की टीम द्वितीय स्थान पर रही । क्लास ६ से ८ तक के समूह में भाभा की टीम प्रथम , बसु की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने छात्र -छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुआ कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को बाहर निकाल कर उन्हे तरासने में मददगार होता है इस तरह से बच्चों में एक नई भावना का जन्म होता है जिससे कि वे आने वाले भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को लेकर खुद को तैयार कर सकें। लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक अजय कुमार यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बडी अहम होती है । इससे बच्चों को नया सीखने को मिलता है । आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है । प्रतिस्पर्धा पास करने वाले बच्चे ही कामयाब होते है । इस तरह की प्रतियोगिता में बच्चों को भाग अवश्य ही लेना चाहिए । शिक्षा के माध्यम से ही अहम समाज को जागरूप कर सकते है और नई दिशा में लेकर जा सकते है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …