Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कारगिल विजय स्‍तंभ पर माल्‍यार्पण कर शहीदो की दी गयी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय स्‍तंभ पर माल्‍यार्पण कर शहीदो की दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सदर विकासखण्ड के कचहरी स्थित कारगिल विजय स्तंभ पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर कर्नल अरुण कुमार सिंह ने कहा की इस  युद्ध में भारत के करीब 500 जवान शहीद हुए थे और 13000 से ज्यादा जवान घायल हुए थे, लेकिन इसके बावजूद सैनिकों ने भारत माता के मस्तक को नहीं झुकने दिया और पाकिस्तानी सैनिकों को रौंदते हुए कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहरा दिया था। इस दिन को याद कर आज भी हर भारतीय का सीना गर्व से फूल जाता है। इस अवसर पर सुुभाष चन्द्र  प्रसाद एपीए, राष्ट्रीय युवा स्वय सेवक खुशबू वर्मा, राजीव कुमार, राहुल कुमार, मोहन कुमार शशिकांत कनिष्ठ सहायक, अनिल कुमार कनिष्ठ सहायक,  कोमल सिंह कनिष्ठ सहायक, बालकृष्ण सिंह यादव कल्याण कार्यकर्ता, राम जन्म यादव कल्याण कार्यकर्ता, बलवीर सिंह यादव चपरासी, हीरालाल चौकीदार एवं अन्य भूतपूर्व सैनिक गण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …