गाजीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद गाजीपुर के सामु0स्वा0के0 सुभाखरपुर के ग्राम रानीपुर बेन, रानीपुर डेरा और नूरपुर जिसकी आबादी लगभग 2700 है, में विवेक फर्स्ट (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाखरपुर) ने सूचित किया की उपरोक्त प्रभावित ग्राम में ऑख में लालिमा सम्बन्धी बीमारी (वायरल कंजक्टीवाइटिस) से लोग प्रभावित है। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार सामु0 स्वा0के0 सुभाखरपुर की मेडिकल टीम ने तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा गॉव में कैम्प लगाकर निरोधात्मक कार्यवाही की। निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत प्रभावित सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं तथा आई ड्राप वितरित किया गया। स्वा0 शिक्षा के अन्तर्गत ऑखों को बार-बार न छुने तथा सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / आंख के वायरल कंजक्टीवाइटिस से ग्रामीण अचंल प्रभावित सीएमओ ने किया बचाव का गाइडलाइन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने पेयजल योजना के कार्यो का किया निरीक्षण, कहा- गुणवत्ता से कोई समझौता नही
गाजीपुर। विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी जी के द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत …