गाजीपुर। एसआई अनुराग गोस्वामी और समाजसेवी के प्रयास से अच्छे इलाज के लिए एम्बुलेंस चालक को भेजा गया लखनऊ। इस संबंध में लावारिस शवो के वारिस कुंवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मऊ रोड पर एम्बुलेंस एवं स्कूल बस में टक्कर हो गई थी। स्कूल बस में सवार सभी बी.फार्मा के छात्र छात्राएं सकुशल है लखनऊ निवासी एम्बुलेंस चालक को गंभीर चोट लगने से पैर टूट गया था जिनको 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाकर इमरजेंसी डॉक्टर सर को दिखाकर दवा सुई मलहम पट्टी कराकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था एम्बुलेंस चालाक होश में आने पर अपना नाम सूर्या उम्र 35 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद निवासी थाना चौक लखनऊ बताये तो पूर्व गोराबाजार चौकी इंचार्ज श्री अनुराग गोस्वामी सर जो वर्तमान में लखनऊ में पोस्टेड है जिनको मेरे द्वारा सूचना दिया गया। अनुराग सर के सहयोग से एम्बुलेंस चालक सूर्या के परिजनों को सूचना देकर गाजीपुर सदर अस्पताल बुला लिया गया। घायल सूर्या के परिजन लखनऊ निवासी होने के कारण और बेहतर इलाज के लिए घायल सूर्या को रेफर कराकर लखनऊ लेकर चले गए। भगवान घायल सूर्या को पूर्णरूप से स्वस्थ करें। और हमेशा की तरह श्री अनुराग गोस्वामी सर के सहयोग से एक घायल लावारिश को उनके परिजनों से मिलाने में मदद मिली है अनुराग सर का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद देता हूँ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …