Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारीपचदेवरा परिसर में नेता अरुण सिंह ने किया वृक्षारोपण

मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारीपचदेवरा परिसर में नेता अरुण सिंह ने किया वृक्षारोपण

गाजीपुर। मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारीपचदेवरा परिसर मे वृक्षारोपण अभियान चलाया गया सर्वदलीय संघर्ष समिति के जिला संयोजक व पूर्व चेयरमॆन अरुण सिंह ने सागॊन,प्रधानाचार्या शीला सिंह ने हरिशंकरी,अर्चना सिंह ने नीम,यूबी आई शाखा नारीपचदेवरा के प्रबंधक आशीष जायसवाल ने शीशम,चोचकपुर के शाखा प्रबंधक प्रभात मिश्रा ने जामुन पेङ लगाकर शुरुआत किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमॆन अरुण सिंह ने कहा वृक्षारोपङ करना  पुनीत कार्य हॆ।जो मानव जीवन के लिए आवश्यक हॆ।एक तरफ जहां हमें शुध्द हवा मिलता हॆ तो दूसरी तरफ इमारती,फर्नीचर लकङी,ऒषधि तथा पर्यावरण प्रदुषण रोकने मे अहम भूमिका होती हॆ।बढती जनसंख्या के कारण अंधाधुंध पेङो की कटाई जारी हॆ जिससे पर्यावरण प्रदुषण बढने के कारण मानव जीवन के असतित्व पर खतरा मङराने लगा हॆ।प्रत्येक ब्यक्ति को अपने जन्म दिन,पूर्वजो के पुण्य तिथि पर कम से कम एक पेङ लगाकर बङा होने तक उसकी रखवाली करना चाहिए।इसके लिए इस समय सबसे अनुकुल समय हॆ। इस अवसर पर मां दुर्गा ग्लोरियस स्कूल के प्रधानाचार्या अंजली सिंह,अर्पिता सिंह,रुचि सिंह,गॊतम मिश्रा,अविनाश सिंह,पंकज त्रिपाठी,सुजीत सिंह,राजेश सिंह,गुड्डू प्रधान,मनोज बिन्द प्रधान,गुरु यादव प्रधान,प्रवीण सिंह,रामजी यादव,श्यामलाल यादव,अशोक यादव सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान व अभिभावक मॊजूद थे।स्कूल के छोटे,छोटे बच्चों ने भी वृक्षारोपण किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया आह्वान

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने …