Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अंर्तराष्‍ट्रीय खिलाडि़यो के लिए खुशखबरी, 44 स्‍पोर्ट्स  हास्‍टलो में प्रशिक्षण के लिए मांगा गया आवेदन

अंर्तराष्‍ट्रीय खिलाडि़यो के लिए खुशखबरी, 44 स्‍पोर्ट्स  हास्‍टलो में प्रशिक्षण के लिए मांगा गया आवेदन

गाजीपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सूचित किया जाता है कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 16 खेलों (हॉकी, तैराकी, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिण्टन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड़डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडों एवं तीरंदाजी) के 44 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षक की आवश्यकता के दृष्टिगत हॉकी खेल को छोड़कर विभिन्न खेलों के 32 अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त स्वीकृति के अन्तर्गत 16 खेलों में संचालित 44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षण देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के आवेदन पत्र मॉगा गया है, जो खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्डकप/वर्ल्ड चैम्पियन (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो को अर्ह माना जायेगा तथा उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों वरीयता दी जायेगी अथवा पद्मश्री खेल रत्न पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्नानित खिलाड़ी/प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, वर्ल्डकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स से सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो को अर्ह माना जायेगा, विशेष जानकारी के जिला खेल कार्यालय गाजीपुर में सर्म्पक स्थापित कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

13 जून को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन …