Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / व्‍यापारियो को शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य की निशुल्‍क सुविधाएं उपलब्‍ध कराये सरकार

व्‍यापारियो को शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य की निशुल्‍क सुविधाएं उपलब्‍ध कराये सरकार

गाजीपुर। उत्‍तर प्रदेश उद्योग व्‍यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्‍यक्ष बनवारी लाल कंछल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को संरक्षण देकर भारत सरकार देश के सात करोड़ खुदरा व्‍यापारियो, उनके सात करोड़ कर्मचारियो को बेरोजगार और बदहाली की ओर ढ़केल रही है। उन्‍होने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर तत्‍काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रांतीय अध्‍यक्ष ने कहा कि आयकरदाता व्‍यापारियो को विदेशो की तरह शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य निशुल्‍क उपलब्‍ध करायें। आयकर एवं जीएसटी विभाग द्वारा व्‍यापारियो को आई कार्ड जारी करें। व्‍यापारियो का क्षेत्र बनाकर 20 व्‍यापारियो को विधान परिषद में भेजे, टोल प्‍लाजा की दरें कम की जाये, सर्किल रेट बार-बार न बढ़ाया जाये, कोरोना काल में व्‍यापारियो पर दर्ज किये गये मुकदमो को वापस लिये जाये। उन्‍होने बताया कि जीएसटी विभाग में अभी तक बहुत सी खामियां है जिसे तत्‍काल दूर किया जाये। प्रांतीय अध्‍यक्ष ने कहा कि व्‍यापारी करदाता और कामदाता है। व्‍यापारी की दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढाकर 25 लाख और पेंशन 3 हजार से बढ़ाकर 40 हजार किया जाये। इस अवसर पर व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष अबू फकर खां, महामंत्री गुड्डू केसरी आदि तमाम व्‍यापारी मौजदू थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …