गाजीपुर। सावन में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये सादात नगर क्षेत्र के कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुआ। बम बम भोले, ओम नम: शिवाय लिखे गेरुआ वस्त्रों को धारण कर तमाम युवा बैंड बाजा के साथ नाचते गाते और झूमते हुए रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए, जहां से ट्रेन पकड़कर गंतव्य को रवाना हुए। इससे पहले सभी देवालयों में दर्शन पूजन भी किये। कांवरियों का नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू ने कांवरियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कांवरियों को फल व डिब्बा बंद मीठा देकर मंगलमय यात्रा की कामना संग उन्हें विदा किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव के साथ प्रशांत राजभर, ऋषि कुशवाहा, अंकित, रामप्रवेश, इसरार, ताहिर, गोलू, भानू कुशवाहा आदि रहे। उधर पूरे सावन माह भर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना का क्रम जारी है। मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …