Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेस में चला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्‍यता अभियान

सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेस में चला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्‍यता अभियान

 

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह के निर्देशन में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गांधीपुरम बोरशिया गाजीपुर के सभी प्रबुद्ध शिक्षकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहत विपुल (विभाग संगठन मंत्री गाजीपुर) एवं आशुतोष (जिला संगठन मंत्री गाजीपुर ) के मार्गदर्शन में सदस्यता ग्रहण किए I अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक देशव्यापी संगठन है जिसके तहत देश की आंतरिक शक्ति को मजबूत करना, शिक्षा और संस्कार के बीच सामंजस्य रखना, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना, तथा देश को किसी भी विषम परिस्थितियों में  मजबूत समर्थन करना इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य हैंI संस्था के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का कठिन कार्य, सामाजिक समरसता एवं विद्यार्थियों को सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सचेत एवं उन्मुख करना संगठन का कार्य हैI यह बहुत खुशी की बात है किस संगठन समाज के प्रबुद्ध लोगों को जैसे शिक्षक, लेखक, विद्यार्थी सबको जोड़ कर कार्य करते हैं और यह प्रबुद्ध लोग समाज और राष्ट्र के प्रति अच्छा करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हैंI उन्होंने विपुल और आशुतोष को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिएI उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय और सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी  एवं सभी विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर में तीन दिसंबर से तीन पाली में होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से प्रारम्भ …