गाजीपुर। जनपद में डी.एल.एड./बीटीसी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जनपद के बत्तीस केंद्रों पर सूचितापूर्ण दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न हो गई । उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य उदय भान के संचल दल टीम द्वारा श्री गांधी इ0का0 भोजापुर, गाजीपुर, जनता आदर्श इ0का0 लहुरापुर, गाजीपुर, जयसंत गुरुदेव इ0का0 देवा दुल्लहपुर, गाजीपुर, शहीद चन्द्र आजाद इ0का0 सलेमपुर, बधाई, गाजीपुर एवं महामण्डलेश्वर बाल कृष्ण यति इ0का0 वृन्दावन, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया उक्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण संचालित हो रही थी। डायट प्राचार्य उदयभान ने बताया कि जनपद में सभी सेंटरों पर सकुशल शांतिपूर्ण , सूचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु बत्तीस स्टेटिक मजिस्ट्रेट , बत्तीस पर्यवेक्षक तथा प्रश्नपत्र को ससमय सीलबंद पहुंचाने हेतु बारह सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस विभाग की भी ड्यूटी लगायी गयी है। परीक्षा संबधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कंट्रोल रूम प्रभारी निधि सोनकर ने बताया कि बी०टी०सी० प्रशिक्षण बैच- 2018 में कुल पंजीकृत – 03 कुल उपस्थित- 00. कुल अनुपस्थित -03 डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच- 2021 में कुल पंजीकृत – 9306 कुल उपस्थित- कुल अनुपस्थित – 5503, एवं डी०एल०एड० प्रशिक्षण बैच- 2022 कुल पंजीकृत – 29655 कुल उपस्थित- 25556 कुल अनुपस्थित – 4094 रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …