Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: एमएसएमई दिवस पर सरिता अग्रवाल ने 50 लाभार्थियो में वितरित किया पांच करोड़ का ऋण चेक

गाजीपुर: एमएसएमई दिवस पर सरिता अग्रवाल ने 50 लाभार्थियो में वितरित किया पांच करोड़ का ऋण चेक

गाजीपुर। आयुक्त एवं निदेषक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेषालय उ0प्र0, कानपुर के निर्देष के क्रम में आज दिनांक 27.06.2023 को अन्तराश्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर लखनऊ आयोजित वृहद् ऋण वितरण षिविर के क्रम में जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम सरिता अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिशद, गाजीपुर की अध्यक्षता में राइफल क्लब, गाजीपुर में मध्याहन् 12.00 से प्रारम्भ हुआ एवं अध्यक्ष के कर कमलों से एम0वाई0एस00वाई0, ओ0डी0ओ0पी0, पी0एम0ई0जी0पी0, मुद्रा योजनाओं मंे उद्योगो हेतु बैंको द्वारा 50 लाभार्थियों को 5.00 करोड़ रूपये के ऋण का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम में सरिता अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिशद, गाजीपुर/ प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग/ पियूश सिंह परमार अग्रणी जिला प्रबन्धक/सभी बैंकों के जिला समन्वयक/ विजय षंकर वर्मा, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, गाजीपुर/ लल्लन सिंह, महामंत्री ईंट निर्माता संघ, गाजीपुर उद्यमी संगठन के पदाधिकारी उद्यमी/लाभार्थी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …