गाजीपुर। जखनिया तहसील के जाही ग्रामसभा निवासी डॉ.आनंद कुमार मिश्र s/o ओमप्रकाश मिश्र का दिल्ली विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय (पी.जी.डी.ए.वी.सांध्य) में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हिंदी के पद पर चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गयी और बधाई देने वालों का ताता लग गया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा डाक्टर आनंद कुमार मिश्रा शिक्षित परिवार से आते है और उनका शुरू से ही रुझान शिक्षा द्वारा समाज परिवर्तन के प्रति था। उन्होंने सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर अनेको सामजिक कार्यों में सहभागिता किया है। आप RSS के अनेक पदो पर कार्यरत रहें है और वर्तमान में जौनपुर विभाग के विभाग सह कार्यवाह थे। उन्होंने “आदिवासी हिंदी लेखन पर अन्त्योदय दर्शन का प्रभाव” विषय पर हिंदी में शोध कार्य किया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर कार्य करते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय के राजनीतिक दर्शन से प्रेरित होकर आदिवासी हिंदी साहित्य का अध्ययन मनन एवम् आधा दर्जन से अधिक शोध पत्रों का विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशन उनके द्वारा लिखित हुवा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष में “पंडित दीनदयाल:राजनीति में संस्कृति के राजदूत ” शीर्षक पुस्तक का संपादन जिसका विमोचन संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय इंद्रेश जी के करकमलों द्वारा हुआ था। बधाई देने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुर्गा प्रसाद, संजीव त्रिपाठी, उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, अजय विक्रम सिंह, विजय गुप्ता, अशोक चौहान सहित प्रमुख लोग एवं ग्राम वासियो ने शुभकामनायें प्रेषित किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …