गाजीपुर। पटना में शुक्रवार को 15 विपक्षी राजनैतिक दलों की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के आवास पर हुई बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रार्ष्टीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जबतक यूपी में सुश्री मायावती, जयंत चौधरी और ओमप्रकाश राजभर को गठबंधन में शामिल नही किया जायेगा तबतक प्रदेश में कोई गठबंधन का मतलब नही है। यूपी से ही दिल्ली को रास्ता जाता है जबतक यूपी में विपक्ष की जीत नही होगी तबतक दिल्ली की गद्दी बहुत दूर है। उन्होने कहा कि गठबंधन में बसपा, लोकदल, सुभासपा को क्यों नही बुलाया गया इसकी जबाबदेही कार्यक्रम के संयोजक नीतिश कुमार पर है। भेदभाव से विपक्ष संगठित और मजबूत नही होगा, हम विपक्षी एकता का स्वागत करते है, सभी लोग एक होकर साथ चलें नही तो अपने उद्देश्य में सफल नही होगें।
Home / ग़ाज़ीपुर / विपक्ष की बैठक पर बोलें ओमप्रकाश राजभर- यूपी में बसपा, लोकदल और सुभासपा के बिना विपक्ष का गठबंधन अधूरा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …