Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रजिस्‍ट्री ऑफिस के स्‍थानांतरण को लेकर अधिवक्‍ताओ के तीनो संघ ने की संयुक्‍त बैठक

रजिस्‍ट्री ऑफिस के स्‍थानांतरण को लेकर अधिवक्‍ताओ के तीनो संघ ने की संयुक्‍त बैठक

गाजीपुर। रजिस्ट्री आफिस के स्थानांतरण को ले कर अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं दे रहा है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सिविल बार संघ के हाल में गाजीपुर जनपद के सिविल बार एसोसिएशन ,  कलेक्ट्रेट  बार एसोसिएशन  और सेंट्रल बार एसोसिएशन तीनों संघों की संयुक्त बैठक किया गया ।  जिसमें सर्वसम्मति से विचार आया कि जब तक रजिस्ट्री कार्यालय कचहरी प्रागण में वापस नहीं होती है तब तक  तीनों बार संघ के सदस्यगण आन्दोलनरत रहेगें साथ ही रजिस्ट्री लिखनें वाले साथियों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।  बैक से  सम्बन्धित कार्य करने वाले अधिवक्ता साथियों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है यह भी प्ररस्ताव पास किया गया की संघर्ष समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक दल रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रजिस्ट्री का कार्य रोकनें का प्रयास करें शासन द्वारा जबतक रजिस्ट्री कार्यालय वापस नहीं किया जाता है तबतक हम संघ के निर्णय के अनुसार निर्णय लेते रहेगें इसी क्रम में कल दिनांक 21- जून को भी सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेगें और न्यायालय का चक्रमण किया जायेगा एवं साथीयों व न्यायिक अधिकारीगण सें यह अपेक्षा की जायेगी की उक्त आन्दोलन में सहयोंग करें । जिससें आन्दोलन सफल हो सकें । यह प्ररस्ताव सिविल बार संघ व कलेक्ट्रेट बार संघ तथा सेन्ट्रल बार संघ द्वारा सयुक्त रूप से सर्वसम्म्त से पास किया गया । अधिवक्ता किसी न्यायालय में अगर कोई अधिवक्ता कार्य करता पाया गया तो सिविल बार संघ स्वतह संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा ।    सभा कि अध्यक्षता अध्यक्ष सुधाकर राय एडवोकेट व संचालन महासचिव रतन लाल श्रीवास्तव ने किया । उक्त बैठक में  कलेक्ट्रट बार संघ के महासचिव मदन सिंह कुशवाहा व सेन्ट्रल बार संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह , सी0पी0 सिंह और रानज सिंह सिविल बार के सदस्य सुरेश सिंह,राम प्रताप यादव, विजय शंकर पाण्डेय, रघुपति यादव , तारिक सिददकी , शिबू , चन्द्रबली राय,शशि ज्योति पाण्डेय,सुमित श्रीवास्तव,साधन चक्रवर्ती,अभिमन्यु उपाध्याय, आत्मा यादव, राजकुमार जायसवाल,विरेन्द्र कुमार पाण्डेय समता बिन्द, राजेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर यादव, धीरेन्द्र नाथ सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

रामनवमी पर जंगीपुर नगर पंचायत में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

गाजीपुर। जंगीपुर नगर पंचायत में सोमवार को रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के …