Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज वेट योजना के लिए आवेदन तिथि 30 जून तक बढ़ी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज वेट योजना के लिए आवेदन तिथि 30 जून तक बढ़ी

गाजीपुर। मत्स्य विभाग की ओर से संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज वेट योजना हेतु आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत भी आवेदन हेतु पोर्टल खोला गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण सपना पुरी ने बताया कि सभी योजनाओं हेतु आनलाइन आवेदन 30 जून,2023 तक लिया जाएगा। जिस मत्स्य पालक का आवेदन छूट गया था पेट पुनः तत्काल आवेदन करें। विभागीय पोर्टल http:/fisheries.UP.gov.in  पर आवेदन कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …