गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्देशित कर बताया है कि नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 को प्रातः 06:00 बजे से 08:00 बजे तक योगाम्यास कार्यक्रम पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड गाजीपुर में सम्पन्न किया जायेगा। जिसमें कुल लाभार्थियों की संख्या 4000 निर्धारित की गयी है जिसकी व्यवस्था सम्बन्धित विभाग द्वारा की जायेगी। समस्त कार्यक्रम को समुचित ढंग से ससमय सम्पन्न कराने हेतु अद्योहस्ताक्षरी को कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है। उन्होने गठित समितियों के सदस्य के रूप में सौपे गये कार्यो एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा0 जयन्त कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी(मो0नं0 9450753538) से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड गाजीपुर में प्रातः 05:30 बजे से कार्यक्रम सम्पन्न होने तक अपने अधीनस्थ कार्मियों को सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी अपने स्तर से निर्देशित कर उपस्थित सुनिश्चित करायें। किसी प्रकार की समस्या होने पर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेंगे।
Home / ग़ाज़ीपुर / अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाईन में गाजीपुर में 21 जून को चार हजार लोग करेंगे योगाभ्यास
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …