गाजीपुर। भारत सरकार द्वारा ई-प्रोक्योरमेंट के रूप में ई-मार्केटप्लेस जेम विकसित किया गया है, जो gem.gov.in पर उपलब्ध है। जिसके क्रम में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तन की जानकारी प्रदान करने एवं पोर्टल के उपयोग में आ रही कठिनाइयों के निवारण हेतु राज्य जेम प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा जनपद-गाजीपुर के लिए दिनांक 16 जून, 2023 को जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। जिसमें समस्त बायर एवं विक्रेता स्थानीय उद्योग संघ, एम0एस0एम0र्इ्र0 संघ, स्थानीय निर्माता/विक्रेता अनुसूचित बैंक, राज्य में स्थित केन्द्रीय पीएसयू, राज्य/जिले में केन्द्रीय सरकारी कार्यालय, राज्य पीएसयू और स्थानीय निकाय को प्रषिक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया था। उक्त क्रम में आज दिनांक 16.06.2023 को राज्य जेम प्रकोष्ठ द्वारा राइफल क्लब, गाजीपुर में जनपद स्तरीय अधिकारियों/स्थानीय उद्योग संघ, एम0एस0एम0र्इ्र0 संघ, स्थानीय निर्माता/विक्रेता अनुसूचित बैंक, राज्य में स्थित केन्द्रीय पीएसयू, राज्य/जिले में केन्द्रीय सरकारी कार्यालय, राज्य पीएसयू और स्थानीय निकाय एवं वेण्डर को प्रशिक्षित किया गया तथा अधिकारियों/पटल सहायकों/वेण्डरों की जिज्ञासाओं के अनुसार प्रशिक्षक द्वारा उनकी समस्याओं को निस्तारित किया गया।
