Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत समाधान दिवस का दिलदारनगर में हुआ आयोजन, हुई डेढ़ लाख की वसूली

विद्युत समाधान दिवस का दिलदारनगर में हुआ आयोजन, हुई डेढ़ लाख की वसूली

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत सब डिवीजन दिलदारनगर के सायर उपकेंद्र पर शासन के निर्देशन पर विद्युत समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि शायर पावर हाउस के शायर गांव के पंचायत भवन में बिजली विभाग का मेगा कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 80 उपभोक्ताओं की समस्यायों का निस्तारण किया गया वही राजस्व वसूली डेढ़ लाख किए गया तथा 10 लोगों का डबल बिल बंद किया गया एवं 15 लोगों का मौके पर मीटर लगाया गया वही बकाए पर 10 लोगों की लाइन खोली गई तथा जिनका मीटर में कुछ समस्या थी उसको मौके पर सही कराकर लोगों का समाधान किया गया । उपर्युक्त कैंप में एसडीओ दिलदारनगर इंजीनियर कमलेश प्रजापति, जेई शायर शशिकांत पटेल, ऑपरेटर रामविलास यादव,बड़े बाबू मुकेश कुमार तथा सायर के समस्त कर्मचारी तथा मीटर रीडर उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …