Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कुलपति प्रोफेसर डॉ. निर्मला एस मौर्य ने एमजेआरपी डिग्री कालेज का किया उद्घाटन, शिक्षा नीति 2020 पर किया चर्चा

कुलपति प्रोफेसर डॉ. निर्मला एस मौर्य ने एमजेआरपी डिग्री कालेज का किया उद्घाटन, शिक्षा नीति 2020 पर किया चर्चा

गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के अदिलाबाद (तिवारीपुर मोड) स्थित महात्मा ज्योतिबा राव फूले डिग्री कॉलेज का भव्य उद्घाटन दिनांक 14/06/2023दिन बुधवार, कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्रो०निर्मला एस०मौर्य के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।तदोपरांत संस्थापक महोदय एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ शिलापट्ट का अनावरण किया।इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कुलपति ने एमजेआरपी एजुकेशनल संस्थान के संस्थापक पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा  के साथ महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया।महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं यथा,अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला ,समृद्ध पुस्तकालय,प्रत्येक तल पर छात्र-छात्राओं, विषयाचार्यो के लिए निर्मित शौचालय, खेलकूद- सामग्री देखकर कुलपति महोदया प्रभावित हुई।अपने सम्बोधन मे महोदया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने छात्र -छात्राओं को भावी जीवन में सफल होने के सूत्र बताते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए आवाह्न किया।छात्र-छात्राओं के नैतिक, चारित्रिक पक्ष को मजबूत करने की प्रेरणा दी।कुलपति ने विभिन्न रोजगारपरक कोर्सो के बारे में भी बताया। कुछ छात्रों ने उनसे प्रश्न भी पूछे।उन्होंने छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही में उच्च शिक्षा के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला।कुलपति ने नैक द्वारा मूल्यांकन कराने का सुझाव  दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर में मैथ,बायो,मानविकी संकाय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं का कुलपति द्वारा मेडल, प्रशस्ति-पत्र ,अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय के संस्थापक एवं चेयरमैन पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने अपना अमूल्य समय निकाल कर जो महाविद्यालय परिवार को दिया है उसके लिए हम सभी आभारी हैं एमजेआरपी ग्रुप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जनपद में मजबूत पहचान कायम किया है। आपने जो रास्ता दिखाया है व सुझाव दिया है अवश्य ही महाविद्यालय परिवार उसका अनुसरण करेगा। अंत में संस्था की उपप्रबंधक संध्या कुशवाहा द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति-चिन्ह् भेंट कर कुलपति का सम्मान किया। इस अवसर पर मन्नू अंसारी जी विधायक मोहम्मदाबाद , रईस अंसारी चेयरमैन नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद,रामराज सिंह , श्याम नारायण सिंह, रविंद्र उपाध्याय, महात्मा सदानंद दास जी, प्रो०रमाकांत सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद सिंह कुशवाहा, दिनेश वर्मा, गुलाब राम , रमेश गिरी, गोपाल यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, वीरेन्द्र राय, रामधारी यादव , कन्हैया विश्वकर्मा, नरेंद्र कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, जयप्रकाश सिंह, कृष्णा मौर्या, रोशन, इंदल, इंद्रदेव कुशवाहा राजेश मौर्य, मोहन, रामनिवास,रामअवध,महाविद्यालय के प्राचार्य डा○बहादुर सिंह यादव मृत्युंजय चौरसिया,विषयाचार्य मिर्जा शौकत बेग,शालिनी राय,कंचन कुमार, सुरेश राम,शुभम गुप्ता,अजय कुशवाहा,जितेंद्र कुमार, प्रीती यादव एवं बड़े बाबू वीरेंद्र कुशवाहा,रोमन बिन्द आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …