Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी चंचल सिंह ने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सैदपुर का किया औचक निरीक्षण, कहा- ड्यूटी से गायब डाक्‍टर-कर्मचारियो के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमा

एमएलसी चंचल सिंह ने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सैदपुर का किया औचक निरीक्षण, कहा- ड्यूटी से गायब डाक्‍टर-कर्मचारियो के खिलाफ दर्ज कराये मुकदमा

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर  का औचक निरीक्षण किया साथ मे पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा बृजनंदन सिंह, जिला महामन्त्री दया शंकर पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमकार मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत आदि रहे l जिसमें कई कमियां पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त कराने हेतु मौके पर उपस्थित अधीक्षक डॉ दीपक पाण्डेय को निर्देशित किया। जिसके बाद एमएलसी ने हॉस्पिटल का कोना-कोना चेक करना शुरू किया जिसमे हेल्थ एटीएम और सीबीसी जांच, बायोमैट्रिक मशीन बंद मिली तथा वहाँ उपस्थित लोगों ने शिकायत किया कि डॉक्टर नहीं आते हैं, फिर भी उनका अटेंडेंस लगा दिया जाता है। ऐसी शिकायत सुनते ही एमएलसी ने तत्काल मौके पर फोन कर उपजिलाधिकारी डा. पुष्पेंद्र पटेल व प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह को मौके पर आने को कहाँ तत्काल मौके पर उपजिलाधिकारी डा. पुष्पेंद्र पटेल व नायब तहसीलदार आशीष कुमार सिंह पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह जरुरी मीटिंग हेतु गाज़ीपुर गई थी। उन्होंने अपने स्थान पर क़स्बा चौकी इंचार्ज रामकुमार दूबे को भेजा भड़के एमएलसी ने वहाँ उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया की बीते 10 दिनों तक के कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच किया जाए। कहा सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर जो लोग कार्यालय नहीं आए हैं, फिर भी अगर उनका अटेंडेंस रजिस्टर पर पाया जाता है, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। जिसका सज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार आशीष कुमार सिंह और एडिशनल सीएमओ डा. संजय सिंह स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक दीपक पाण्डेय के उपस्थिति मे स्वास्थ्य केंद्र के सी.सी. टी. वी. फुटेज रिकार्डिंग (हार्ड ड्राइव) को जब्त कर सील किया गया। वहाँ उपस्थित मिडिया कर्मियों ने हार्ड ड्राइव को सील करते समय का पूरा वीडियो बनाया तथा हॉस्पिटल निरीक्षण दौरान समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। यह प्रकिया देर रात्रि तक चली । अचानक हुए इस निरीक्षण से आम जनता मे अपार खुशी तथा भ्रस्ट कर्मचारियों अधिकारियों मे भय व्याप्त था। जांच प्रकिया के दौरान एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक,  पूर्व विधायक सुभाष पासी के प्रतिनिधि आशु दूबे, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, महामंत्री सुधीर पाटिल ,अनूप जायसवाल उर्फ़ अनुराग सन्नी सेठ सहित हॉस्पिटल मे कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …