Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्युत विभाग की मार्निंग रेड में 12 पर एफआईआर, बकाया पर दर्जनों उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली

विद्युत विभाग की मार्निंग रेड में 12 पर एफआईआर, बकाया पर दर्जनों उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय के अधिशाषी अभियंता सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन पर हाई लाइन लांस वाले फीडर पर सहायक अभियंता सुधीर कुमार एवं अवर अभियंता अमित गुप्ता के नेतृत्व में रौजा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे मौके पर 12 लोगो को अलग से कटिया मारकर विद्युत उपभोग करते हुवे रंगे हाथ पकड़ा गया जिसमे सभी के ऊपर बिजीलेंस थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया वही 4 लाख के बकाया पर कुल 13 लोगो की बिजली पोल से डिस्कनेक्ट की गई तथा 4 लोगो का मौके पर मीटर रिप्लेस किया गया वही चेकिंग के दौरान मुहल्ले में अफरा तफरी मची रही। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि रौजा क्षेत्र के मोहल्ला चंदन नगर,कृष्णापुरी, चंदवाहा में हाई लाइन लांस है जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुकना,तार टूटना,लो वोल्टेज अत्यधिक होना पाया गया था जो इसी कड़ी में आज सुबह मार्निंग रेड किया गया जिसमे 12 लोग मौके पर विद्युत चोरी करते हुवे पाए गए जिसमे सभी लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में बिजिलेंस थाने पर मुकदमा करवाया गया है,वही 13 लोगो की बकाया पर पोल से लाइन डिस्कनेक्ट की गई तथा 4 लोगो का मीटर मौके पर जला पाया गया जिसमे सभी चारो उपभोक्ताओं का मौके पर नया मीटर स्थापित किया गया। वही केबिल डिस्कनेक्ट किए गए उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि बिना अपने बकाया बिलों का भुगतान किए बगैर अगर लाइट जुड़ती पाई गई तो धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराकर विविध कार्यवाही करने को बाध्य होने। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया की कोई भी मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग ना करे एवं मीटर से छेड़छाड़ कत्तई ना करे एवं प्रतिमाह अपने बिजली का भुगतान अवश्य करे एवं अभी तक जो विद्युत संयोजक नही लिए है वे लोग तत्काल झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके अपना विद्युत संयोजक ले ले नही तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में रौजा उपकेंद्र के समस्त लाइनमैन, मीटर रीडर,डिस्कनेक्शन टीम मौजूद रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …