गाजीपुर। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थापित केन्द्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में देश के सम्मान और जन समृद्धि, जन कल्याण के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर 30 मई से 30 जून तक के महाभियान में चल रहे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन क्रम मे विधानसभा जखनियां और सैदपुर के बाद आज जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर के अवध पैराडाइज में सदर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत, मजबूत भारत के संकल्पित सोच को लेकर विगत नौ वर्षों से अथक अनवरत काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश आज विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए भाजपा सरकार आज देश कि बुनियादी जरूरतों के प्रति सरकार पुरी निष्ठा से निष्पक्षता से कार्य कर रही है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 1 महीने तक निरंतर कार्यक्रमों को किया जाना अपने शीर्ष नेतृत्व ने निर्देशित किया है । जिसमे 30 मई को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में सबको अवगत कराया।उन्होंने बताया कि लोकसभा स्तर पर जखनियां विधानसभा में आने वाले 18 जून को विशाल जनसभा आयोजित की गई है। इसके अलावा विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन तथा 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम शक्ति केन्द्र स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तथा 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं 25 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 102वें संस्करण का प्रसारण भी बूथ स्तर पर सुना जाएगा। इस अवसर भाजपा के सभी सात मोर्चों के जिलाध्यक्षों ने वृत्त निवेदन कर अपने मौर्चा के लिए निर्धारित कार्यक्रम का विस्तार से जानकारी दी। सबका धन्यवाद आभार नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मेलन का संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। सम्मेलन मे प्रो शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, सुनील सिंह, रामनरेश कुशवाहा, विनोद अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता,गुलाम कादिर राइनी, शैलेश राम, मनोज बिंद, अविनाश सिंह, विनोद खरवार,किरन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, संतोष जायसवाल, मुरली कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, कल्पना कुशवाहा, दुष्यन्त अग्रहरि, माया सिंह, रीमा खरवार, सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …