गाजीपुर। सादात क्षेत्र के इकरा-कुड़वां गांव में सोमवार को आम के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक इसी गांव का रहने वाला था, जो बटाई पर आम तोड़ रहा था तभी असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिरने से घटना हुई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार रामवंत गोड़ (62) पुत्र दर्शन गोड़ इकरा निवासी नगीना यादव के बगीचे में आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। वह पिछ्ले तीन दिनों से यहां आम तोड़ रहा था। घटना के समय मौजूद लोगों के मुताबिक वह पेड़ से असंतुलित होकर नीचे गिर गया और पीछे सिर व पीठ में गंभीर चोट लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा था, तभी उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। बगैर पोस्टमार्टम कराए ही परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए। घटना के बाद से परिजनों का रो-राेकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के पांच पुत्र व तीन पुत्रियां हैं, जिनमें सबसे छोटे बेते को छोडकर सभी की शादी हो चुकी है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …