Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्‍ट्रीय तेली साहू संगठन गाजीपुर के तत्‍वावधान में नगरपालिका जमानियां के अध्‍यक्ष का हुआ भव्‍य सम्‍मान

राष्‍ट्रीय तेली साहू संगठन गाजीपुर के तत्‍वावधान में नगरपालिका जमानियां के अध्‍यक्ष का हुआ भव्‍य सम्‍मान

गाजीपुर। राष्ट्रीय तेली साहू संगठन (दिल्ली) के गाजीपुर इकाई द्वारा जमानियां नगर के लोदीपुर में स्थित एक मैरेज हाल में नगर पालिका परिषद जमानियां के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के विजय के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान मेरा नही मुझे यहां तक पहुंचाने वालें लोगो का है। ये सम्मान जमानिया नगर पालिका में विकास रूपी बदलाव देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का है। उन्होंने कहा की मेरे चुनाव में सर्व समाज के साथ साथ मेरा समाज भी मजबूती के साथ खड़ा था। एक संगठित समाज का निर्माण तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाज के प्रति समर्पण की भावना रखता हो। उन्होंने आगे अपने संघर्षों के दिनों को याद करते कहा की मेरे खिलाफ बहुत से षड्यंत्र रचे गए। मुझे फर्जी मुकदमों में फंसाया गया लेकिन आपलोग के सहयोग की ताकत ने मुझे लड़ने की ताकत दी। जिसके परिणामस्वरूप उन षड्यंत्रकारियो के मंसूबे विफल हो गए। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते कहा की अपने हर सुख दुख में मुझे जब भी याद करेंगे मैं सदैव तत्पर रहूंगा। अगर आपके खिलाफ कोई गलत उंगली उठेगी तो उस उंगली को सलामत नही रहने दिया जायेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार राजू ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे होना होगा। धर्म के साथ-साथ उन्हें शिक्षा पर भी जोर देना होगा। जितना महत्वपूर्ण जीवन में धर्म है। उतना ही महत्वपूर्ण शिक्षा भी है। जब हम शिक्षित होंगे तभी एक संगठित और मजबूत समाज का निर्माण कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि ने आयोजन मंडल का आभार व्यक्त करते कहा कि यह कार्यक्रम केवल सम्मान के लिए नहीं अपितु समाज के लोगों को एक स्थान पर एकत्रित करने के लिए है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से ही समाज के लोग एक साथ एक जगह उपस्थित होकर एक दूसरे से जुड़ने का काम करेंगे। ऐसे आयोजनों का समर्थन करते उन्होंने कहा कि मजबूत समाज के निर्माण के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के भाजपा प्रत्याशी रहें संदीप गुप्ता दीपू , धुस्का ग्राम के प्रधान हंसलाल गुप्ता, यूबीआई के पूर्व प्रबंधक बी. एन. गुप्ता, सदानंद गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता व जमानिया नगर के अध्यक्ष शंकर गुप्ता तथा युवा जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात बड़े माला से भी उनका अभिनंदन किया गया। जमानिया नगर से सभासद पद पर विजई हुए मोहन गुप्ता तथा दिलदार नगर पंचायत से विजई सभासद दीपक गुप्ता तथा मीना गुप्ता का भी स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्तिक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष गुप्ता, संविका साहू, शंकर गुप्ता, बृजेश गुप्ता, मिठाईलाल गुप्ता, पारस गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, कांता प्रसाद गुप्ता, श्याम नारायण गुप्ता, रामानंद गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, मुटूर प्रसाद गुप्ता, कृपाशंकर गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, उमेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, जनार्दन गुप्ता, सीताराम गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …